🎯पटना में चर्याचर सिस्टम का पालन करते हुए भुक्ति प्रधान का चुनाव सम्पन्न
दिनांक 27-04-2025 को मार्ग गुरु निवास में भुक्ति प्रधान का चुनाव सम्पन्न हुआ।इस पद हेतु दो कैंडिडेट श्रीमती प्रतिमा दीदी एवं श्री आनंद किशोर ने अपना नामांकन दाखिल किया था।दोनो लोगों का ही नामांकन वैध पाया गया था।इस चुनाव हेतु दो रिटर्निंग ऑफिसर की टीम बनी थी आचार्य शिवनारायण जी एवं पूर्व भुक्ति प्रधान श्री दिनेश कुमार जी।
चुनाव से एक दिन पूर्व श्रीमती प्रतिमा दीदी ने प्रवीण जी को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापिस लेने की इच्छा व्यक्त की।विदित हो कि प्रतिमा दीदी पिछले तीन टेन्योर से भुक्ति प्रधान पद का दायित्व का निर्वहन बड़े ही जिम्मेदारी से निभा रही हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर्स ने उनके नामांकन वापसी को अपनी स्वीकृति देते हुए सभी मतदाता को सूचित करते हुए पॉपुलैरिटी वोटिंग सम्पन्न कराई।जिसमे कुल 49 लोगों ने मतदान किया।जिसमें से 42 वोट श्री प्रवीण आनंद जी के समर्थन में , 5 वोट प्रवीण जी के विरोध में और दो वोट फिर भी प्रतिमा दीदी के समर्थन में पड़े।इस प्रकार पॉपुलैरिटी टेस्ट वोटिंग में प्रवीण जी 7 के विरुद्ध समर्थन में 42 मत पाकर विजयी घोषित हुए।अंत में विजयी उम्मीदवार को वरिष्ठ मार्गी श्री ए के भास्कर जी एवं केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में पद एवं जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई।
पटना भुक्ति का आनंद मार्ग में विशिष्ट स्थान है क्योंकि बाबा ने यहां काफी वक्त गुजारा है खासकर इमरजेंसी में बाबा यही बांकी पुर जेल में थे।यहीं बाबा को विष दिया गया।यहां के मार्गियो ने इस विषम दौर में गृही अधिकार के लिए जिस सिस्टम का पालन किया वह सराहनीय है।रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि समस्त चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह के ग्रुप के भेद भाव को प्रश्रय नही दिया।और पटना भुक्ति के 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक मार्गी को वोट का अधिकार दिया गया बशर्ते दीक्षा लिए एक वर्ष हो चुका हो।
0 Comments