👩❤️👨महिला आचार्य अवधुतिका आनंद वेदिता आचार्या के पौरोहित्य में कुशीनगर में क्रांतिकारी विवाह संपन्न---🧡💛
****///****///***///***
दिनांक 02 अप्रैल 2025 दिंन बुधवार को कुशीनगर में कुमारी अमृता गुप्ता पुत्री श्रीमती मालती देवी एवं श्री ज्ञान चंद्र गुप्ता , कानपुर का शुभ विवाह शास्वत सेतु पुत्र श्रीमती मंजू पंडित एवं श्री केशव पंडित सीवान के साथ आनंदमार्गीय क्रांतिकारी पद्धति से गोरखपुर की डी एस एल अवधुतिका आनंद वेदिता आचार्या के पौरोहित्य में सम्पन्न हुआ।
आनंदमार्गीय क्रांतिकारी विवाह प्रथा के जन्मदाता भगवान श्री श्री आनँदमूर्ति जी है।यह विवाह अंतरजातीय , दहेज रहित और किसी भी तरह के शोषण और आडंबर से मुक्त है।भगवान आनँदमूर्ति जी ने जो भी सामाजिक व्यवस्था दी वह समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने के अधिकार की भावना से दी।इस विवाह में किसी भी तरह का भेद भाव नहीं होता वर वधु की सहर्ष स्वीकृति के बाद ही वरिष्ठ आचार्य या मार्गी के पौरोहित्य में वैदिक मंत्रों के उच्चारण से सम्पन्न होता है।जिसमें विवाह की साक्षी सत्ता के रूप में समाज स्वयं होता है।
🧡इस विवाह में आर एस एल /इलाहाबाद अवधुतिका आनंद अदिति आचार्या , डी एस /गोरखपुर आचार्य सिद्धार्थानंद अवधूत, एवं कुशीनगर आनंदमार्ग परिवार के मुखिया श्री बलराम जी भुक्तिप्रधान की गरिमामय उपस्थिति के साथ कई भुक्ति जैसे कुशीनगर , देवरिया , गोरखपुर , बस्ती ,पटना , सिवान और भोपाल के भी मार्गी उपस्थित रहे।*
इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य , आचार्य सत्यव्रता नंद अवधूत , आचार्य रामकृपानंद अवधूत , PBI के वरिष्ठ नेता श्री प्रेम शंकर जी , अरूप कुमार देव , श्री जय श्री एडवोकेट , संतोष कुमार कृपा सिंधु , जितेंद कुमार श्रीवास्तव आदि कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
0 Comments