आज दिनांक 8-1-2025 को आनंद मार्ग स्कूल बड़ी जुगौली लखनऊ में जुगौली गांव के गरीब एवं बेसहारा लोगों के बीच ऊनी शाल का वितरण किया गया। शाल वितरण का कार्य DS दादा आचार्य प्रसन्नानंद अवधूत की उपस्थिति में मुख्यतः डॉक्टर कुश के सहयोग से उनकी पत्नी श्रीमती विनीता अग्रवाल, श्री श्रीनिवास जी, सन्त राम चौधरी,श्रीमती अर्चना, श्री हरिश्चंद्र जी के द्वारा किया गया।
शाल एवं अन्य कपड़ों के वितरण का कार्य लगभग 50-60 लोगों के बीच किया गया। शाल वितरण के कुछ फोटोज निम्न हैं।👇👇👇👇👇
0 Comments