*🌹गोरखपुर भुक्ति में नारायण सेवा*
----------------------------------
*आज दिनांक 24-11-2024 को गोरखपुर भुक्ति में आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की महिला शाखा AMURTEL के प्लेटफॉर्म से स्टेशन रोड ट्रैफिक तिराहा पर नारायण सेवा का आयोजन हुआ जो कि श्रीमती अर्निका श्रीवास्तव द्वारा प्रायोजित था।भोजन की तैयारी स्वयं AMURTEL की सदस्य मीरा दीदी द्वारा किया गया।यह सेवा कार्य गोरखपुर में निरंतर जारी है जिसमे जरूरतमंदों विशेषकर मजदूर वर्ग, गरीब लोगो को को नारायण भाव से भोजन प्रसाद ग्रहण कराया जाता है।*
*आज के सेवा कार्य की सक्रिय सहभागिता सर्व श्री/श्रीमती सुधीर कुमार देव , अशोक सिंह , आनंद मधु , मीरा दीदी , अर्निका , दिव्य प्रकाश "कान्हा" और मोहित सिंह नेपाली की रही।*
0 Comments