संगीत समाज, टेल्को के सभागार में स्वर्णरेखा नंदिनी साहित्यिक संस्थान द्वारा आयोजित कला, कोरल (सामूहिक सस्वर) और नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का रंगारंग एवम सफल आयोजन हुआ।




आज दिनांक 1 September 2024   को संगीत समाज, टेल्को के सभागार में स्वर्णरेखा नंदिनी साहित्यिक संस्थान द्वारा आयोजित कला, कोरल (सामूहिक सस्वर) और नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का रंगारंग एवम सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में शहर के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। 
स्वर्णरेखा नंदिनी संस्थान द्वारा प्रतियोगिताओं में छात्रों की सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता, विषय वस्तु की जानकारी, उन्हें प्रस्तुत करने की शैली ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोरल गायकी में छात्रों द्वारा समूह में गायन, सुर और लय पर पकड़ और उससे निकलती स्वर लहरियों ने एक बेहद खूबसूरत समां बांध उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया।

 


 इस कार्यक्रम के आयोजन का लक्ष्य था छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिये एक सशक्त और बृहद मंच उपलब्ध कराना। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों के ह्रास पर छात्रों, शिक्षक एवम समाज के प्रबुद्ध वर्ग का ध्यान आकर्षित करना, ताकि हम गिरते नैतिक मूल्यों पर अंकुश लगाकर एक बेहतर समाज और सशक्त देश का निर्माण कर सकें एंव
 छात्रों और समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन एक सुखद पहल है। इस  कार्यक्रम के सफल बनाने में निशा अमीन डॉ मीना मुखर्जी सभापति , सह संपादक कृष्णा साहु,सांसकृतिक समपादक माला भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष शिवदास मुखार्जी,साहित्यिक संपादक सरस्वती दास, सह संपादक सुजाता घोष, कोषाध्यक्ष शिवदास मुखार्जी, राजेंद्र प्रसाद साहू, केशव बनर्जी,मिथिलेश घोष, दुर्गादास मुखर्जी की अहम भूमिका रही।



 

Post a Comment

0 Comments