"भारत एक देश है, कंपनी नहीं"* विषय पर आज डॉ सुस्मित दादा* ने जो पटना के उदय दादा के अनुज हैं *काॅलेज ऑफ कौमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना के अर्थशास्त्र विभाग और रेनेसां यूनिवर्सल के मिलित तत्वावधान* में एक व्याख्यान दिया।
इस कार्यक्रम से काॅलेज के प्रधानाचार्य सहित प्रोफेसर्स और लगभग साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
*कैसे अमेरिका से "आयातित" अर्थशास्त्रियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन किया और उसे गलत दिशा में ले गए*, इसपर सुस्मित दादा ने प्रकाश डाला एवम् *अमेरिका के आर्थिक परिदृश्य* का बहुत ही सुन्दर ढंग से चित्रण किया। *भारत, चीन सहित अन्य देशों की आर्थिक स्थिति* की भी विवेचना बिल्कुल ही नये ढंग से की जिसका सभी सहभागियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा किया।
प्रतिमा शर्मा भूक्ति प्रधान जेनरल
पटना
0 Comments