आनंदमार्ग लखनऊ द्वारा सेवा कार्य

 औ


*🔸आनंदमार्ग लखनऊ द्वारा सेवा कार्य*

--------------------------------

*एमर्ट टीम लखनऊ श्रीमती विजया दीदी के नेतृत्व में आज दिनांक 28/01/2024 को लखनऊ के हरधौर पुर गांव के यूनिट सेक्रेटरी  श्री परमानन्द जी के निवास पर 1बजे से2बजे तक ग्राम वासियों के साथ "बाबा नाम केवलम" संकीर्तन  कर धर्म चक्र किया एवं तदुपरांतर लगभग 18 असहाय एवं जरुरतमन्द बुजुर्ग लोगों को कम्बल और टोपी वितरण किया गया।इस सेवा कार्य में  विजया दीदी के साथ श्री सन्त राम चौधरी दादा, मनोज कुमार मण्डल,आकाश, श्री परमानन्द जी, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं गांव के दीक्षित मार्गी उपस्थित रहे।विदित हो कि वरिष्ठ मार्गी दीदी श्रीमती विजया ने इस गांव का चयन नियमित सेवा एवं धर्म प्रचार हेतु आज से चार वर्ष पूर्व किया था।जहां नियमित धर्म चक्र , सामाजिक कार्य एवं सेवा उनके और टीम के द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है।*












Post a Comment

0 Comments