विवेक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस।
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में 26 जनवरी 2024 को हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री विजय कुमार बट्टू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा समारोह में उपस्थित सभी को देश के एक जिम्मेदार नागरिक की भांति संविधान में उल्लिखित सभी कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट तथा बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने वहां उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हे सम्मानित किया।विद्यालय के सचिव श्री अंकुर सिन्हा ने भी सभी को बधाईयां दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने कहा कि विद्यालय भविष्य में अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगा। उन्होंने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाज के सभी वर्ग एवं मीडिया बंधुओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
0 Comments